जयपुर। प्रदेश में वसुंधरा सरकार के केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बीज निगम के अध्यक्ष और बीजेपी के नेता शंभू सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में शंभू सिंह खेतासर एक दीवार पर लघुशंका करते दिखाई दे रहे हैं उस दीवार पर ही सीएम का बैनर भी लटका हुआ है और खेतासर उसी पर पेशाब कर रहे है।
खुले में पेशाब करना भाजपा नेताओं का पसंदीदा कार्य बनता जा रहा है। हाल ही में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ भी ऐसे ही पकडे गए थे। उस दौरान उन्होंने खुद को डायबिटीज का रोगी बताकर माफी भी मांगी थी।
इस तस्वीर के शेयर होने के बाद से ही मंत्री शंभू सिह को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस तस्वीर के माध्यम से पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में पर सवाल उठाए हैं।
इस बीच शंभू सिंह ने अपने बचाव में खुले में पेशाब करने को पुरानी परंपरा का हिस्सा बताकर एक और विवाद खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर अजमेर में पीएम मोदी की सभाा समाप्त होने के कुछ देर बाद ही खींची गई थी।
तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्थान और केंद्र की बीजेपी सरकार यूजर्स की आलोचना का शिकार होने लगीं। इसके बाद मंत्री शंभू सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि खुले में शौच और पेशाब दोनों अलग चीजें हैं।
खुले में शौच से कई बीमारियां हो सकती हैं, लेकिन पेशाब करने से कोई अस्वच्छता नहीं होती। मंत्री ने सफाई में कहा कि जहां पर उन्होंने पेशाब की वहां पास में कोई भी यूरिनल नहीं था, जिसके कारण मजबूरी में उन्हें ऐसा करना पड़ा।