Jaipur news / Dainik reporter : प्रवर्तन निदेशालय ED) की राज्य इकाई ने श्रीगंगानगर के कारोबारी और जमींदारा पार्टी के संस्थापक बीडी अग्रवाल(Zamindara Party Founder BD Aggarwal), उनकी पत्नी बिमला देवी और मैसर्स विकास डब्ल्यूएसबी लिमिटेड की 27 संपत्तियां अटैच की है, जिसकी कीमत 52 करोड़ 21 लाख रुपए आंकी गई है।
अटैच की गई संपत्तियों में कृषि भूमि, औद्योगिक, प्लांट और मशीनरी शामिल है। यह संपत्तियां श्रीगंगानगर और बीकानेर में है। इन पर सीबीआई ने बैंक से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। जमीेंदारा पार्टी के वर्ष,2013 विधानसभा चुनाव में दो विधायक चुनकर आए थे।
ईडी के अनुसार मैसर्स विकास डब्ल्यूएसबी लिमिटेड जिसका प्रशासनिक कार्यालय और फैक्ट्री श्रीगंगानगर और रजिस्टर्ड सिवानी (हरियाणा) में है जिसके चेयरमैन अग्रवाल और एमडी उनकी पत्नी है। कंपनी 100 फीसदी निर्यात करने वाली है जो ग्वारगम एक्सपोर्ट करती है।
जांच में पता चला कि कंपनी ने फर्जी लेटर ऑफ क्रेडिट देकर बैंक से पैसा ले लिया। इसके लिए लगाए गए 245 एक्सपोर्ट बिल और 36 विदेशी बिल भी फर्जी पाए गए। खास बात यह है कि 70 शिपिंग बिल तो कैंसिल ही हो गए थे।
ऐसे में बिना माल एक्सपोर्ट किए एलसी के जरिए बैंकों से पैसा ले लिया। यह भी पता चला कि माल का उत्पादन ही नहीं हुआ था या फिर फैक्ट्री में ही रखा था।