मिठाई के डिब्बे में थी 3 देशों की मुद्रा, कस्टम ने पकडा

dainikreporters
file photo

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जयपुर
सांगानेर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके तहत विभाग ने 3 देशों की विदेशी मुद्रा को पकड़ा है. विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा गया आरोपी यात्री नागौर जिले के लाडनूं तहसील के रताऊ गांव का निवासी बताया जा रहा है।
दरअसल, एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों को यात्री पर शक हुआ. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास एक मिठाई का डिब्बा मिला. मिठाई के डिब्बे की अधिकारियों ने जांच की तो उसमें 3 देशों की विदेशी मुद्रा पाई गई . जिसमें  कतर, रियाल और यूरो मिले हैं. इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री से विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया और यात्री से पूछताछ शुरू कर दी.
जब अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा के बारे में यात्री से पूछा तो यात्री स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद कस्टम विभाग ने यात्रियों को अपनी हिरासत में ले लिया. फिलहाल कस्टम विभाग की टीम यात्री के रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. कस्टम विभाग ने आयकर विभाग को भी सूचना दी है, और आयकर विभाग भी मामले की छानबीन में जुट गया है.
गौरतलब है  कि त्योहारी सीजन पर इस तरह से एयरपोर्ट पर पहले भी विदेशी मुद्रा के साथ यात्री पकड़े गए हैं. इसके बाद से ही एयरपोर्ट पर हमेशा त्योहारी सीजन पर कस्टम विभाग अलर्ट पर रहता है. जयपुर एयरपोर्ट पर अक्सर विदेशी मुद्रा के साथ सोने चांदी की तस्करी के मामले भी देखने को मिले हैं. इससे पहले भी कई बार कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते और विदेशी मुद्रा के साथ यात्रियों को पकड़ा है.