
जयपुर / राजस्थान वॉलीबॉल संघ के निलंबन एवं एडहॉक कमेटी के गठन की सूचना को भारतीय वालीबॉल संघ के महासचिव तथा राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने फर्जी करार दिया है।
अनिल चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किसी अकरम खान द्वारा जो प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि राजस्थान वालीबॉल संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी व सचिव जाखड़ को निलंबित कर संघ को भंग कर दिया गया है यह पूरी तरह से फर्जी है इसका कोई आधार नहीं है और अकरम खान नाम का यह व्यक्ति किसी भी रूप से भारतीय वालीबाल संघ से संबंधित नहीं है।
अनिल चौधरी ने बताया कि भारतीय वालीबाल संघ के अध्यक्ष सांसद डॉक्टर अच्युता सामंत है और महासचिव मैं स्वयं हूं और भारतीय बारी बहुत सन्नी राजस्थान बॉलीवुड संघ को निलंबित नहीं किया तथा नहीं किसी प्रकार की कोई एडहॉक कमेटी बनाई है क्योंकि राजस्थान वॉलीबॉल संघ राजस्थान के अध्यादेश 2005 के अंतर्गत पंजीकृत है इसलिए रजिस्ट्रार सहकारिता के अलावा इसे संघों को भंगिया निलंबित करने का अधिकार किसी को नहीं है अनिल चौधरी ने कहा कि अकरम खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है