जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस इलाके में सोमवार की रात को बाइक सवार युवक स्कूटी सवार युवती का पर्स छीनकर भाग गया। युवती के पिता चोर-चोर चिल्लाने लगे तो लोगों के पीछा करने पर आरोपी को पकडा और पुलिस के हवाले कर किया गया ।
पुलिस के अनुसार टीएन मिश्र मार्ग पर बाइक सवार बदमाश एक स्कूटी से अपने पिता के साथ जा रही युवती का पर्स छीनकर ले गया। पीडिता के पिता ने आरोपी का पीछा किया और जोर-जोर से चोर-चोर चिल्लाता रहा। इस बीच कुछ और वाहन चालक आरोपी के पीछे लग गए।
ऐसे में आरोपी की गाडी का संतुलन बिगड गया और करीब दो-ढाई किलोमीटर दूर सोडाला पुलिस थाना इलाके मे गिर पडा । पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि आरोपी लुहारों का खुर्रा निवासी विनय (29) को गिरफ्तार कर लिया हे। मामले में पीडिता के पिता हेमंत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।