टोंक (फिरोज़ उस्मानी)। कोतवाली थानान्तर्गत लडक़ी छेड़छाड़ को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। शाहरूख नामक युवक ने अपने पड़ोसी युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें दूसरा युवक बूरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सआदत अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची । घायल युवक का पर्चा बयान लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाधिकारी बी.एल. मीणा ने बताया कि देर रात गड्डा पहाडिय़ा निवासी शाहरूख का अपने पड़ोसी युवक से लडक़ी छेडऩे की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते शाहरूख ने पड़ोसी युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल दूसरे युवक को अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।