रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार

पुलिस ने दी दबिश , रेस्टोरेंट के मैनेजर  गिरफ्तार 

जयपुर । रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार  किया है। पुलिस ने तीन से चार  हुक्के  और  विभिन्न प्रकार के फ्लेवर के मादक पदार्थ जब्त किए है। अब पुलिस रेस्टोरेंट मालिक की तलाश करने में जुटी है।  जांच अधिकारी एसआई विजेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मी मन्दिर सिनेमा के पास  सोसललाइट रेस्टोरेन्ट में नाबालिग बच्चों को हुक्का पिलाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने दबिश दी तो वहां के दो कमरे में आधा दर्जन से अधिक नाबालिग हुक्का पीते मिले। लेकिन पुलिस को देखते ही वह वहां से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट के मैनेजर जगत सिह(33) निवासी  रेल्वे कॉलोनी अम्बाला केट हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है । वहां से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के फ्लेवर के मादक पदार्थ और तीन से चार हुक्के बरामद किए।