जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में संदिग्ध अवस्था में मौत हुई युवती के मामले में सम्बंध में मृतका के भाई ने एक युवक के खिलाफ उसकी बहन से दुष्कर्म करने के बाद जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारने का मामला दर्ज करवाया है। उसकी बहन 24 वर्षीय की ग्यारह मार्च को अचानक तबीयत खराब हो गई थी इस पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मीरा को जोरदार पेट दर्द हुआ था। घटना के एक दिन पहले ही पीडि़ता अपने गांव से जयपुर लौटी थी और वह यहां पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। मृतका के भाई सुरज्ञान ने सुरेंद्र कुमार जाट के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित युवक मीरा का कथित प्रेमी बताया जा रहा है। युवती की मौत के बाद उसका विसरा व अन्य जांच के लिए एफएसएल को भिजवाया गया था। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मीरा की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। भाई द्वारा दर्ज करवाए गए मामले की जांच की जा रही है। मीरा के भाई ने इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाया है।
Related Articles
मीणा समाज की बैठक आज
जयपुर। प्रदेश के चौकीदार मीणा समाज की प्रदेशस्तरीय बैठक शुक्रवार को सिरसी रोड स्थित अलंकार कालेज के पास सेमराक गार्डन में दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में टोंक, जयपुर, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, जोधपुर, सिरोही, अलवर, भरतपुर तथा अन्य जिलों से समाज के प्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए […]
जयपुर / महिला की हत्या कर शव बोरे में बंद कर सडक किनारे फैंका
जयपुर। बगरु थाना इलाके में गुरुवार सुबह बोरे में एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने डॉग स्क्वायड व विधि विज्ञान प्रयोग शाला (एफएसएल) टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस घटनास्थल के […]
हिंगोनिया गौशाला का बजट रोकने पर भाजपा करेगी आंदोलन: सराफ
जयपुर पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने हिंगोनिया गौशाला मे गौवंश की मृत्यु एवं अव्यवस्थाओं के लिए स्वायत्त शासन मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नगर निगम मे गौशाला के लिए बजट रोकने वालों पर कार्रवाई नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है। करीब 150 गौवंश की मौत पर कर्मचारियों को निलबिंत कर मामले को बंद कर […]