आचार संहिता से पहले काले पत्थर पर नाम की चाह
सरकार जल्दबाजी में कर रही लोकार्पण और शिलान्यास
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वसुंधरा राजे सरकार जयपुर में अपनी तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। इन तीन परियोजनाओं में से द्रव्यवती नदी सौन्दर्यीकरण प्रोजेक्ट का उद्घाटन मंगलवार को होने वाला है वहीं रिंग रोड परियोजना और मेट्रो ट्रेन फेज-1 बी परियोजना के उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
शहरी विकास एवं आवासीय मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि जयपुर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली द्रव्यवती नदी सौन्दर्यीकरण प्रोजेक्ट का उद्घाटन गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर दो अक्टूबर को किया जाएगा. इस परियोजना के तहत द्रव्यवती नदी में हर 300 मीटर पर 100 चैक डेम बनाए गए हैं।
सीकर रोड, रामचंद्रपुरा डेम और लैंडस्केप पार्क सहित कई जगह दर्शनीय प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से शहर और नदी की खूबसूरती का नजारा लिया जा सकेगा। नदी के किनारे दो ट्रैक बनाए गए हैं। इनमें से एक पैदल घूमने वालों के लिए है तो दूसरा साइकिल चलाने वालों के लिए है।
कृपलानी ने बताया कि द्रव्यवती नदी सौन्दर्यीकरण प्रोजेक्ट में 47 किलोमीटर लंबी नदी के 15-16 किलोमीटर में निर्माण कार्य पूरा हो गया है और 30 किलोमीटर में छोटा मोटा का अभी बाकी है। उसे पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. दो अक्टूबर को शिप्रापथ से परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए लगने वाली आचार संहिता से पूर्व मेट्रो ट्रेन के फेज-1 बी और रिंग रोड का उद्घाटन हो जाए. इसके लिये दोनों परियोजनाओं का तेजी से काम चल रहा है।