ज्वैलर को गोली मारने वाले बदमाशों का नहीं लगा सुराग

ज्वैलर को गोली मारने वाले बदमाशों का नहीं लगा सुराग

जयपुर । प्रताप नगर थाना इलाके में गुरुवार दोपहर दिन दहाड़े ज्वैलर को गोली मारने वाले बदमाशों का पुलिस पता नही लगा पाई है। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में जो फुटेज आई है वह भी साफ है। हालांकि डीसीपी का कहना है कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिर त में होंगे। उधर निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे ज्वैलर की हालत में सुधार है। जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया वह लूट का कम रंजिश का ज्यादा लग रहा है। जिस तरह से बदमाश आए और चेन देने

की बात कही, मना करने के साथ ही उन्होंने गोली मार दी। सीसीटीवी कैमरे में भी एक बदमाश अंदर घुस रहा है, दूसरे अंदर घुसने के साथ ही पिस्तौल अपने हाथ में ले लेता है। अंदर जाते ही महज तीस सैकण्ड में ज्वैलर को गोली मारकर बदमाश भागने में कामयाब हो जाते है। यह सारा घटनाक्रम देखकर कहा जा सकता है कि बदमाश पहले से ज्वैलर को मारने के लिए ही आए थे। हालांकि पुलिस अभी किसी मुकाम पर नहीपहुंची है और ज्वैलर से भी यह पता लगा रही है कि उनकी किसी से

रंजिश तो नही है। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए टीम गठित की है। टीम सीसीटीवी फुटेज में आए बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी सभी जगह जानकारी जुटाने में लग गई है। पुलिस आस-पास रहने वाले लोगों से भी बदमाशों के बारे में पता लगा रही है,ताकि कुछ सुराग हाथ आ सके। गौरतलब है कि जगतपुरा रामनगरिया रोड पर

महादेव नगर में जय दुर्गा ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की दुकान करने वाले देशराज यादव को बदमाशों ने सीने में गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद वह गिर गए थे। मौका देखकर बाइक सवार बदमाश वहां से भाग छूटे थे। जिस समय यह वारदात हुई उस समय दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया था।