आतंकी रियाज और गौस मोहम्मद का नेटवर्क 25 राज्यों में फैला हुआ और 3 सौ से अधिक…

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान के उदयपुर शहर में कन्हैया लाल साहू दर्जी की तालिबानी ढंग से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार हत्याकांड के मुख्य सरगना रियाज अटारी( लुहार) और गौस मोहम्मद का पाकिस्तान कनेक्शन तथा तथा पाकिस्तान के दावते-ए- इस्लामी संगठन और आई एस आईएस(ISIS) आतंकी संगठन से होने का खुलासा होने के बाद एनआईए(NIA) सहित अन्य जांच एजेंसियों से की जा रही पूछताछ में लगातार खुलासे हो रहे हैं।

एनआईए और जांच एजेंसियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जब एजेंसियों ने उनके मोबाइल और साइबर तकनीक से की गई जांच पड़ताल में पता चला कि रियाज अटारी और गौस मोहम्मद का नेटवर्क राजस्थान के अलावा हरियाणा पंजाब दिल्ली सहित देश के 25 राज्यों में फैला हुआ था और पाकिस्तान के 18 मोबाइल नंबरों पर यह लगातार संपर्क में रहते थे तथा भारत में 300 से अधिक लोगों का इनका ग्रुप है और अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की दरगाह के बाहर भड़काऊ भाषण देने वाले दरगाह के खादिम गोर चिश्ती का भी इनके साथ लगातार संपर्क और पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है।

NIA ,ATS और अन्य जांच एजेंसियां इनके कॉल डिटेल को खंगालने के साथ ही अब इनका मॉड्यूल क्या था? इस पर सर्वाधिक फोकस करने के साथ ही यह भी पता कर रही है कि रियाज अटारी और गौस मोहम्मद को आर्थिक मदद कहां कहां से मिल रही थी? तथा कौन-कौन इनको आर्थिक मदद कर रहा था? तथा इनका मकसद राजस्थान सहित किन किन राज्यों में जेहादी घटनाओं को अंजाम देना था? इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम