आतंकी रियाज और गौस मोहम्मद का नेटवर्क 25 राज्यों में फैला हुआ और 3 सौ से अधिक…

Udaipur case- Netbandi will continue in Rajasthan, accused Riyaz's relation with Bhilwara,

जयपुर/ राजस्थान के उदयपुर शहर में कन्हैया लाल साहू दर्जी की तालिबानी ढंग से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार हत्याकांड के मुख्य सरगना रियाज अटारी( लुहार) और गौस मोहम्मद का पाकिस्तान कनेक्शन तथा तथा पाकिस्तान के दावते-ए- इस्लामी संगठन और आई एस आईएस(ISIS) आतंकी संगठन से होने का खुलासा होने के बाद एनआईए(NIA) सहित अन्य जांच एजेंसियों से की जा रही पूछताछ में लगातार खुलासे हो रहे हैं।

एनआईए और जांच एजेंसियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जब एजेंसियों ने उनके मोबाइल और साइबर तकनीक से की गई जांच पड़ताल में पता चला कि रियाज अटारी और गौस मोहम्मद का नेटवर्क राजस्थान के अलावा हरियाणा पंजाब दिल्ली सहित देश के 25 राज्यों में फैला हुआ था और पाकिस्तान के 18 मोबाइल नंबरों पर यह लगातार संपर्क में रहते थे तथा भारत में 300 से अधिक लोगों का इनका ग्रुप है और अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की दरगाह के बाहर भड़काऊ भाषण देने वाले दरगाह के खादिम गोर चिश्ती का भी इनके साथ लगातार संपर्क और पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है।

NIA ,ATS और अन्य जांच एजेंसियां इनके कॉल डिटेल को खंगालने के साथ ही अब इनका मॉड्यूल क्या था? इस पर सर्वाधिक फोकस करने के साथ ही यह भी पता कर रही है कि रियाज अटारी और गौस मोहम्मद को आर्थिक मदद कहां कहां से मिल रही थी? तथा कौन-कौन इनको आर्थिक मदद कर रहा था? तथा इनका मकसद राजस्थान सहित किन किन राज्यों में जेहादी घटनाओं को अंजाम देना था? इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है