दुनिया का तीसरे सबसे बड़े निर्माण बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम का टेंडर जारी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News । राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर (Pink city jaipur) में बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (World’s third largest cricket stadium) का सपना साकार होता नजर आ रहा है। 40 हजार क्षमता (40 thousand capacity) के पहले फेज के टेंडर जारी कर दिए गए।

आरसीए (RCA) के संरक्षक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी के जन्मदिवस पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बटन दबाकर आरसीए की वेबसाइट पर टेंडर अपलोड किया।

टेंडर में स्टेडियम के पहले फेज की लागत 296.36 करोड़ आंकी गई है। जो कंपनी इस टेंडर में सफल होती है उसे 24 महीने के अंदर तैयार करना होगा।

आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने, टेक्नीकल और फाइनेंशियल बिड में 2 से 2.5 महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि दीपावली तक चोंप में बनने वाले स्टेडियम की नींव रख दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 100 करोड़ बीसीसीआई (100 crore BCCI) से मिलेंगे और 100 करोड़ का आरसीए बैंक से ऋण लेगा तथा 90 करोड़ आरसीए का बीसीसीआई पर बकाया है। इसके अलावा 80 करोड़ कॉरपोरेट बॉक्सेस से जुटाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम