पश्चिम राजस्थान के दस जिलों में अब भी बने हुए हैं गर्मी के तीखे तेवर Read More »
जयपुर। अरब सागर में बने नि न वायुदाब क्षेत्र और उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से प्रदेश में बुधवार दोपहर चले अंधड़ और बारिश से मौसम ने पलटा खाया। गर्मी के तेवर नर्म हुए और लू से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ श्रीगंगानगर समेत पश्चिमी इलाकों में दिनमें पारा 47 डिग्री से ज्यादा रहने पर भीषण गर्मी का असर बना रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वोत्तर हिस्सों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के साथ अरब सागर से हवा के साथ मिली नमी के कारण प्रदेश मे मौसम का मिजाज पलटा है। प्रदेश के पूर्वोत्तर भागों में लू का असर फिलहाल थम गया है लेकिन पश्चिमी भागों में अगले चौबीस घंटे में गर्मी से राहतमिलने की उ मीद फिलहाल नहीं है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के दस जिलों में दिन में पारा 44 डिग्री व उससे ज्यादा रहने वाला है जिसके चलते पश्चिमी मैदानी हिस्सों में आज लू का दौर जारी रहेगा। बाड़मेर, बीकानेर , चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर , जालोर, जोधपुर , नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में आज लू का दौर जारी रहने के संकेत हैं। इन जिलों में आज अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री व उससे ज्यादा रहने का अनुमान है। वहीं आज हीट कन्वेन्वशन सिस्टम बनने पर राजधानी समेत पूर्वोत्तर इलाकों में धूलभरी हवाएं चलने और कुछजगहों पर छितराई बारिश होने का अनुमान मौसम केंद्र ने जताया है।प्रदेश में बीती रात जैसलमेर,जोधपुर,बीकानेर, बाड़मेर और कोटा में मौसम का मिजाज गर्म बना रहा। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री व उससे ज्यादा रिकॉर्ड हुआ वहीं वनस्थली में 2.1 और सवाई माधोपुर में 1.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।राजधानी में बुधवार को चले अंधड़ फिर बारिश से मौसम का मिजाज बदला और भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश से शहर की सडक़ों पर पानी की धार बह निकली वहीं शाम को उमस से लोग बेहाल रहे। बीती रात शहर का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य तापमान से 0.4 डिग्री कम रहा है। आज सुबह तापमान कम रहने के बावजूद उमस ने परेशान किया। आज सुबह तक शहर में 5.2 मिमी बारिश मापी गई वहीं आज सुबह नौ बजे शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में अगले चौबीस घंटे में छितराए बादलों की आवाजाही रहने व दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022