जयपुर/ पाली जिले के एक राजस्व सेवा के अधिकारी को अपने ही विभाग की महिला कार्मिक से दोस्ती करने के लिए उसके मोबाइल पर संदेश देना भारी पड़ गया ।
बताया जाता है कि पाली जिले के रोहट उपखंड में पदस्थ तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित अपने कार्य शैली के लिए चर्चित है और अपनी सी चर्चित और मनमौजी स्वभाव के चलते उन्होंने अपने ही विभाग और अपने महत्व तीन महिला पटवारी से दोस्ती करने के लिए उनके मोबाइल पर संदेश भेजने लगे।
लेकिन महिला पटवारी ने अपना अधिकारी होने के नाते उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई करने की पहले तो हिम्मत नहीं हुई लेकिन तहसीलदार राजपुरोहित द्वारा लगातार मोबाइल पर भेजे जा रहे दोस्ती के संदेश को लेकर महिला पटवारी परेशान रहने लगी और उसमें से एक महिला पटवारी ने साहस और हिम्मत दिखाते हु।
ए पाली जिला कलेक्टर नामित मेहता को इस संबंध में एक शिकायत की जिला कलेक्टर अमित मेहता ने महिला पटवारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व मंडल अजमेर को एक देव नोट जारी कर घटना से अवगत कराया इस पर।
तत्काल प्रभाव से राजस्व मंडल ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित को निलंबित कर दिया और निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय अजमेर कर दिया गया।