जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ झाला डमी अभ्यर्थी बनाकर परीक्षाएं देने का खेल लंबे समय से चल रहा है और रोज आए दिन इस तरह की खबरें आप सबको पढ़ने को मिल रही है और इसी कड़ी में एसओजी में एक और खुलासा करते हुए ।
20 से अधिक भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बनाकर परीक्षा देने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है एक शिक्षक द्वारा डमी अभ्यर्थी बंद कर दी गई परीक्षा के बाद अच्छा अभ्यर्थी तो अभी सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं जिन पर भी गाज गिरने वाली है ।

एस ओ जी के डीआईजी परिस देशमुख ने बताया कि दोसा जिले का निवासी रोशन लाल मीणा सन 2017 से ही सरकारी शिक्षक है और वर्तमान में दोसा जिले की प्यारी वास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ है रोशन लाल मीणा द्वारा डमी अभ्यर्थी बनकर भर्ती प्रतियोगी परीक्षाएं देने का खुलासा होने पर आज उसे गिरफ्तार किया गया ।
जिसे प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने अब तक 20 से अधिक भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षाएं दी हैं इन परीक्षाओं में 16 राजस्थान सरकार की है और चार केंद्र सरकार की भर्ती प्रतियोगी परीक्षाएं हैं ।

पूछताछ में रोशन मीणा में बताया कि वर्तमान में पुलिस विभाग की आईडी यूनिट में तैनात तथा 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर मनीष मीणा और उसके सगे भाई दिनेश मीणा के लिए भी दबे अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दी थी तथा उसका भाई दिनेश मीणा चैनी तो कर वर्तमान में लिपिक के पद पर दौसा मे तैनात है तथा सब इंस्पेक्टर मनीष मीणा के भाई दीपक मीणा के लिए भी 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दी थी और दीपक मीणा इसमें सफल हो गया था।
लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में फेल हो गया था मनीष के ही मामा महेश मीणा के लिए भी रोशन डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने बैठा था और महेश पास हो गया और वह वर्तमान में भी दोसा में ही लिपिक के पद पर कार्यरत है रोशन ने अपने सगे भाई के लिए भी परीक्षा दी और वह आज पटवारी के पद पर तैनात है इसी तरह सागर मीणा के लिए भी रोशन ने डमी अभ्यर्थी के रूप में पटवारी की भर्ती प्रतियोगी परीक्षा दी और सागर सफल होकर आज पटवारी के पद पर नौकरी कर रहा है।
उन्होंने बताया कि एस ओ जी की इस कार्रवाई की भनक लगते ही यह सभी कार्मिक फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जारी है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी सूत्रों के अनुसार इनकी यह नौकरी भी खटाई में पड़ सकती है