टैंकर लूट मामला – लावारिस हालत में मथुरा से टैंकर को पुलिस ने किया बरामद Read More »
जयपुर। अजमेर दिल्ली हाइवे पर दूध से भरे टैंकर को चालक को बंधक बनाकर लूटने का मामले में पुलिस ने दूध के खाली टैंकर को यूपी के मथुरा इलाके में एक लावारिस हालत में सूनसान जगह खड़ेÞ को बरामद कर लिया है। पुलिस ने टैंकर जब्त जयपुर लाई और अब दूध से भरे टैंकर लूटने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दौलतपुरा चौकी के हैड कांस्टेबल रामलाल ने बताया कि गत 11 अप्रैल को गांव छितर जिला प्रतापगढ़ यूपी निवासी रामलखन करीब 25 हजार लीटर दूध से भरे टैंकर को पालनपुर से फरीदाबाद ले जा रहा था। इसी दौरान अजमेर दिल्ली हाइवे पर तपस्वी बाबा मंदिर के पास एक स्कॉर्पियों गाड़ी में तीन-चार जने आए और टैंकर को रोका। इसके बाद चालक को बांधकर स्कॉर्पियों में डाल दिया और उनमें से आरोपित दूध के टैंकर को लेकर चला गया। आरोपियों ने टैंकर चालक को यूपी के कोशी क्षेत्र में छोड़ दिया। इसके बाद टैंकर चालक रामलखन ने जयपुर पहुंचकर हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपियों व टैंकर की तलाश शुरू कर दी थी । सूचना के आधार पर पुलिस ने चौमुआं मथुरा हाइवे के पास से लावारिस हालत में खड़े खाली दूध के टैंकर की सूचना मिली। इस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और टैंकर को बरामद कर जयपुर लेकर आई। पुलिस के मुताबिक टैंकर के दूध की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है। वही टोल टैक्स के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022