भाजपा में टिकटों के लिए जारी माथापच्ची,सीएम ने कहा मतपेटी में निकले कमल

dainikreporters
file photo CM Raje

 

 बीजेपी बैठक जयपुर

जयपुर(शिवशंकर छीपा )। राजस्थान विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों व दावेदारों के नामों के लिए रविवार को भाजपा में रायशुमारी जारी रही। रायशुमारी के अंतिम चरण के दूसरे दिन 5 संगठनात्मक जिलों की 35 विधानसभा सीटों के लिए संभावित दावेदारों के नामों को लेकर चर्चा की गई।

आमेर के के रिसोर्ट में भीलवाड़ा जिले की सात ,नागौर शहर की पांच ,नागौर देहात की पांच ,झुंझुनू जिले की सात और अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर दावेदारों के नामों पर रायशुमारी की गई। रायशुमारी में पदाधिकारियों से राय से ज्यादा बड़े नेता उनकों एकजुटता का पाठ पढ़ाते दिखे वहीं विधानसभा चुनावों में पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं हो और कोई कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने बागी ना हो ,पार्टी नहीं टूटे इसी पर ज्यादा फ ोकस रखा गया ।

बैठक में सीएम राजे ने कार्यकर्ताओं को कहा कि राजस्थान में एक बार कांग्रेस से तो एक बार बीजेपी की परिपाटी बदलनी पड़ेगी।  टिकट किसी को भी मिले कमल को जिताने का काम करना है ,आप लोगों को नाराज होने की बात नहीं है टिकट किसी एक को मिलेगा अगर चार लोगों को टिकट ना मिले एक को मिल जाए तो वह चार लोग भी कमल को जिताने का काम करें।

वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में जहां -जहां भी राहुल गांधी जाएंगे वहां भाजपा की जीत निश्चित है। राजे ने कार्यकर्ताओं को कहा कि  वो बूथ लेवल पर सरकार की हर दिन एक योजना के बारे में आमजन को बताएं और चाय, नाई, सब्जी, पान की दुकान पर भी आमजन को इसके बारे में बताएं।  राजे ने कहा कि कांग्रेस चालाकी से अपनी हवा बना रहीं हैहमने कांग्रेस से बेहतर काम किया ,हर बूथ पर भाजपा का झंडा मजबूत करें ताकि 11 दिसंबर को मत पेटी से कमल ही कमल का फू ल निकले।

वहीं प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी भी कुछ इस तरह पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुटता को जोश भरते नजर आएं जिन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ के टिकट मांगने पर कुछ  विधायक नाराज होते है सबको टिकट मांगने का अधिकार हैं।  उन्होनें वरिष्ठ विधायकों को हिदायत देते हुए कहा कि आप भी कभी किसी के सामने टिकट मांग रहे थे ।  सैनी ने कहा कि  हम हमारा मिशन विधायक बनाना है हम राष्ट्रवाद के लिए काम कर रहे है और इसके लिए हम सबको ध्यान में रखना होगा की जाने अनजाने मे कोई भी कार्यकर्ता किसी के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा जिससे पार्टी को नुकसान हो।