Jaipur news । प्रदेश मे अब कोरोना वायरस ने ताडंव मचाना शुरू करते हुए कम्यूनिटी स्प्रेड की और बढ चुका है । राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय मे कोरोना ने दस्तक दे दी । आज निदेशालय के एक चिकित्सक सहित दो पाॅजिटिव आने से निदेशालय में हडकंप मच गया है ।
चिकित्सा मंत्री और सरकार को प्रदेश भर से कोरोना की रिपोर्ट देने वाले सचिवालय के पीछे स्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय मे तैनात एक चिकित्सक तथा एक बाबू( लिपिक) पाॅजिटिव निकले । बताया जाता है की चिकित्सक को बुखार व जूखाम के हल्के लक्षण होने पर जांच कराई जो पाॅजिटिव निकली इसी तरह बाबू की ।