राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल तापीय विद्युतगृह की सातवीं इकाई बुधवार को शुरू हो गई। सूरतगढ विद्युतगृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाइ 7 को सपऊलतापूर्वक कोयले पर सिन्क्रोनाइज कर इससे विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया और पहले दिन इस यूनिट ने बिजली का उत्पादन करीब 180 मेगावाट क्षमता तक कर लिया।
इस यूनिट को शुरू करने के पहले दिन 200-250 मेगावाट पर प्रायौगिक तौर पर चलाया गया। अब कुछ दिनों में इस यूनिट को बंद कर दुबारा पूरी क्षमता से शुरू किया जाएगा। 660 मेगावाट की क्षमता से बिजली उत्पादन शुरू होने पर राज्य के बिजली उत्पादन इतिहास में नया अध्याय जुड जाएगा।
उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक पी.रमेश ने खुशी जाहिर कर सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि नवस्थापित 660 मेगावाट क्षमता की इकाइ 7 को कोयले पर सिन्क्रोनाईज कर राज्य विद्युत ग्रिड़ से जोड़ दिया गया है। पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर यह इकाई प्रतिदिन 1हजार 584 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादित करेगी तथा कुछ माह बाद इस इकाई से नियमित वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ कर दिया जाएगा जिससे राविउनि की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 7277.35 मेगावाट हो जाएगी।
Jaipur News । जयपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के आमेर शहर अध्यक्ष शहजाद खान ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां(Satish poonia) के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया है। शहजाद खान ने कहा, कांग्रेस की मुस्लिम विरोधी नीतियों एवं टिकट बंटवारे में […]
अपने जिलों से दूर रहकर अन्य जिलों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए रहने वाली लड़कियों की सुविधा के लिए पीजी (PG) अर्थात किराए के मकान के साथ साथ खाने पीने की सुविधा सहित की व्यवस्था बड़े शहरों में उपलब्ध है
Jaipur News। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल शुरू होते ही जोरदार हंगामा हो गया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक कोटा में आरएसएस कार्यकर्ता हमले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मांग को खारिज कर दिया। इस पर असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने […]