सुपारी लेकर हत्या करने वाला कपिल जांगिड़ उर्फ खरगोश गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Jaipur News। सोडाला थाना पुलिस ने आठ नवम्बर की रात को बदमाश सचिन मीणा की गोली मारकर हत्या करने वाले एक सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने पांच लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या करना स्वीकार किया है जिससे एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर इस हत्या में शामिल फरार साथी बदमाश की तलाश कर रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि सोडाला थाना इलाके में गोविंदपुरी कॉलोनी में बदमाश सचिन मीणा की हत्या करने वाले एक आरोपित कपिल जांगिड़ उर्फ खरगोश (21) निवासी गांव भुसावर भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है।

 

जिसे मुखबिर की सूचना पर प्रताप नगर इलाके से पकड़ कर उसके पास सं एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है। आरोपित भरतपुर जिले में दुष्कर्म के दर्ज मामले में आरोपित फरार चल रहा है। आरोपित ने उत्तर प्रदेश व राजस्थान में फरारी काटने के दौरान उसने भरतपुर के बदमाश सचिन मीना की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी लेकर अपने साथी के साथ सचिन मीना की रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान बाइक सवार दोनों बदमाशों के पास एक-एक देशी कट्टा होना सामने आया है। पुलिस हत्या में शामिल फरार साथी बदमाश के साथ ही सुपारी देने वाले लोगों की जानकारी जुटाकर पकडऩे के प्रयास कर रही है। वहीं जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे लेन—देन को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि भरतपुर निवासी सचिन मीना (30) पिछले काफी समय से गोविन्दपुरी सोडाला में किराए से रह रहा था। जिसके खिलाफ भरतपुर जिले के विभिन्न थानों में करीब दस अपराधिक मामले दर्ज है। 8 नवम्बर की रात करीब 9 बजे वह कमरे से बाहर निकलकर सडक़ पर घूम रहा था।

 

इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने फिल्मी स्टाईल में सचिन पर फायरिंग की। सचिन के दो गोलियां लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा ग्राम घेवरी थाना नदबई जिला भरतपुर निवासी पप्पुराम मीणा ने अपने बेटे सचिन मीणा की हत्या का मामला दर्ज कराया था कि नदबई भरतपुर निवासी वीरेन्द्र सिंह ने सुपारी देकर उसके बेटे सचिन मीणा की हत्या करवाई है। वीरेन्द्र सिंह ने जयपुर में रहने वाले अपने बेटे राजवीर सिंह उर्फ रांकी के साथ मिलकर षडय़त्र रचा और इनके इशारे पर गुर्गों ने सचिन की गोली मारकर हत्या की है। हत्या में नइबई भरतपुर के अमित फौजदार के भी शामिल होने का संदेह जताया है। जांच पडताल में सामने आया कि वीरेन्द्र सिंह व सरपंच के बीच हुए विवाद में सचिन ने सरपंच का साथ दिया था। जिसके बाद से वीरेन्द्र सिंह रंजिश रखने लगा। वर्ष 2015 में सरपंच व सचिन की हत्या के लिए छह बदमाश हायर किए गए थे।

 

साइलेंसर लगे हथियारों से फायर करने पर लोगों ने दो बदमाशों को मौके से पकड़ा था। जिसके बाद अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने पकड़ लिया गया था। जिसके बाद हत्या करने के लिए पहचान के रूप में दी गई सचिन की फोटो भी मिली थी। पूछताछ में सामने आया था कि वीरेन्द्र सिंह ने बदमाशों को हत्या के लिए 4 लाख रुपये की सुपारी दी थी। नदबई थाने में दर्ज मामले की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) कर रही है। करीब 45 दिन पूर्व ही भरतपुर के सर्किट हाउस में केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की ओर से सचिन मीणा के बयान दर्ज किए गए थे। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पडताल की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम