राजस्थान मे 12 अगस्त को सभी स्कूलों में निर्धारित समय पर विद्यार्थी एक साथ करेंगे देशभक्ति गीतों का गायन- उषा शर्मा

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर / भीलवाड़ा/ मुख्य सचिव  उषा शर्मा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 12 अगस्त को सुबह 10.15 बजे राज्य के सभी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक के बच्चे एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन करेंगे।

 शर्मा ने शनिवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बैठक में यह बात कही। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी जिला मुख्यालय से वीसी के माध्यम से जुड़े । इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री राजेश गोयल, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में देश भक्ति का भाव संचार करने के लिए तथा आजादी की महत्ता को समझाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा यह अनूठी पहल की गई है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति के उत्सव के तौर पर मनाया जाए साथ ही इसमें अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। श्रीमती शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति तथा राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए है।

 इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. गोयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य तथा क्रियान्वित पर चर्चा करते हुए बताया कि 12 अगस्त को राज्य, जिला, ब्लॉक स्तर तथा सभी विद्यालयों में सुबह 10:15 बजे एक साथ 6 देशभक्ति गीतों का गायन होगा।  

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जाए 

 उषा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लगातार मॉनिटरिंग जाए। उन्होंने कहा कि यह दोनों योजना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से हैं तथा इन योजनाओं के क्रियान्वयन में राजस्थान पूरे देश में एक मॉडल राज्य है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत दवाओं आपूर्ति में कमी नहीं होनी चाहिए। बैठक में दवाइयों की सभी संस्थानों पर उपलब्धता, अस्पतालों में योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जन आधार की अनिवार्यता, एक्टिव एवं इन एक्टिव डीडीसी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। 

बजट घोषणा के लंबित प्रोजेक्ट के लिए शीघ्र भूमि आवंटन करें

 शर्मा ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के गत बजट घोषणा के लंबित प्रोजेक्टों पर शीघ्र भूमि आवंटन करें। बैठक में विभाग की जिलों में विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिगृहण, डीएलपी अवधि में रोड मरम्मत, रेट कन्ट्रेक्ट स्टेट्रजी के तहत प्रस्तावित रोड रिपेयर प्लान पर भी चर्चा की गई। प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री नवीन महाजन ने एजेंडे का प्रस्तुतिकरण दिया।

बाढ़ प्रबंधन का प्लान

 शर्मा ने कहा कि सभी कलेक्टर अपने जिले में मौसम की पूर्वानुमान प्राप्त कर बाढ़ प्रबंधन का प्लान बनाएं जिससे अधिक वर्षा से किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि कलेक्टर्स पानी भराव वाले जगहों को पहचान कर प्रभावित लोगों को वहां से हटाएं। साथ ही वहां पर खाद्य सामग्री, नावों तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। श्रीमती शर्मा ने कहा कि दुर्घटना से प्रभावित लोगों को अतिशीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, श्री अभय कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम