
जयपुर/ राजस्थान में कोरोना के कारण पिछले 2 साल से बंद पड़ी छात्र राजनीति अर्थात छात्र संघ के चुनाव इस बार फिर 2 साल बाद होने जा रहे हैं छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा विभाग में छात्र संघ चुनाव घोषणा कर उनके साथ ही चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही प्रवेश के छात्र संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है और इस खुशी का इजहार छात्र संगठनों और छात्रों में आतिशबाजी कर झूमते हुए किया।
उच्च शिक्षा विभाग संयुक्त सचिव डॉक्टर सुबोध अख्तर की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा और 20 अगस्त को मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्रातः 10:00 से 1:00 तक और उसके बाद दोपहर 2:00 से 5:00 तक अंतिम मतदाता सूची जारी होगी तथा 22 अगस्त को प्रत्याशियों का नामांकन रात 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दाखिल होगा
तथा 22 अगस्त को ही दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्ति ली जाएगी तथा 23 अगस्त को प्रातः 10:00 अंतिम सूची जारी होगी और इसी दिन 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे और 26 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे से तो फिर 1:00 बजे तक मतदान होगा 27 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से मतगणना शुरू होगी
किन-किन विश्वविद्यालयों में होंगे छात्र संघ चुनाव
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर कोटा विश्वविद्यालय कोटा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर राजश्री भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधी विश्वविद्यालय जयपुर और एम बी एम विश्वविद्यालय जोधपुर के साथ ही प्रदेश के 400 सरकारी और करीब 500 से अधिक निजी कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव होंगे एमएस विद्यालयों में लगभग 600000 से अधिक विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।