प्रदेश में सरकारी स्कूलों में देरी से आने वाले शिक्षकों में विद्यार्थियों की अब खैर नहीं, नई व्यवस्था 2 अक्टूबर से

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर/ राजस्थान में शिक्षा विभाग में लगातार एक के बाद एक नवाचार हो रहे हैं और शिक्षा विभाग कई योजनाओं में आज देश में प्रथम स्थान पर होकर एक मॉडल बना हुआ है और इसी नवाचार की कड़ी में विभाग में एक और नवाचार हुआ है इसके तहत अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों स्टाफ और विद्यार्थियों की हाजिरी ऑनलाइन एक ऐप के जरिए होगी । यह नहीं व्यवस्था 2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में लागू हो जाएगी।

शिक्षा निदेशक कानाराम इस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गद्य 5 सितंबर को शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा एक नवाचार करके तैयार की गई शाला दर्पण शिक्षक ऐप को लांच किया था उन्होंने बताया कि इस ऐप के जरिए प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी ।

इसमें पहले शिक्षक को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी और बाद में कक्षा वार छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की जाएगी इस ऐप के जरिए हर रोज विभाग के पास यह जानकारी रहेगी कि आज राजस्थान में कितने छात्र छात्राएं स्कूल में उपस्थित रहे और उनको पढ़ने के लिए कितने शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहे।

शिक्षा निदेशक कानाराम इस ने बताया कि इस ऐप के संबंध में कल प्रदेश के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों जिला शिक्षा अधिकारियों माध्यमिक मुख्यालय में प्रारंभिक तथा संयुक्त निदेशक और सभी संस्था प्रधानों को इस संबंध में निशाने देश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक सरकारी स्कूल में पहले शिक्षक को अपने मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करनी होगी सभी शिक्षक स्कूल में पहुंचते ही इस ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थिति देनी होगी इसके बाद कक्षा शिक्षक अर्थात क्लास टीचर को अपने क्लास ( कक्षा) मैं सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी ऑनलाइन देनी होगी यह डाटा विभाग की ऐप से लिंक हो जाएगा और निदेशालय को रोजाना ही पता रहेगा की आज सरकारी स्कूलों में और कौन से स्कूल में कितने विद्यार्थी उपस्थित हुए और कितने विद्यार्थी अनुपस्थित रहे तथा इसी तरह प्रिंसिपल और हेडमास्टर को इस उपस्थिति को हर रोज अप्रूवल करना होगा ।

शिक्षा निदेशक कानाराम इस ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट सत्य निर्देश दिए हैं कि वह सभी सरकारी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में हर हालत में यह ऐप डाउनलोड करवा दें और यह कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण हो जाना चाहिए तथा 2 अक्टूबर से स्कूलों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति इसी अप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।

देरी से आने वाले शिक्षक और विद्यार्थियों की खैर नहीं

 उन्होंने बताया कि इस ऐप के जरिए इसी के साथ यह भी पता चलेगा कि स्कूल में कौन सा शिक्षक कितनी देरी से आ रहा है और विद्यार्थी समय पर आ रहे हैं या नहीं यह सारे मॉनिटरिंग शिक्षा निदेशालय से लिंक एप के जरिए पता चलेगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम