सटोरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव,जानलेवा हमले में नौ पुलिसकर्मी घायल

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News। चौमूं थाना इलाके में आईपीएल मैच पर सट्‌टा लगाने वाले सटोरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव कर हमला करने का मामला सामने आया है। जानलेवा हमले में पुलिस की दो गाडिय़ों के शीशे टूटने के साथ ही नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, जानलेवा हमला करने और सरकारी संपत्ति में तोडफ़ोड़ करने का मामला मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, इस बीच सटोरिए भाग निकले, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

 
थानाधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि मुखबिर से मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि रींगस रोड स्थित वीर हनुमान चौराहे के पास आमलियां की बगीची में एक मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर सूचना पर पुलिस टीम का गठित कर बताए गए मकान में पुलिस  टीम के पहुंचते ही सटोरियों और कुछ आसपास के लोगों ने पुलिसवालों को घेरकर उन पर पथराव शुरू कर दिया। एकाएक हुए हमले से पुलिसवालों में भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मी बचने के लिए इधर-उधर भागे। पथराव से नौ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और पुलिस की दो गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए गए। इस बीच सटोरिए छिपकर भाग निकले। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।  पुलिस टीम ने पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने और सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ करने का करीब 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 14 लोगों की पहचान कर उन्हें नामजद किया गया है। पुलिस टीम पथराव कर फरार हुए सटोरियों की तलाश कर रही है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.