आधा दर्जन लोगों को आई चोटें, सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूटे
कुछ संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा, एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस जाप्ता तैनात
जयपुर। राजधानी के ट्रांस्पोर्ट नगर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद पथराव हो गया । इसमें करीब आधा दर्जन लोगों के चोटें आई। वहीं सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और अफरा तफरी का माहोल हो गया।
जिससे पुलिस को एक तरफ का यातायात बंद करना पड़ गया था। कुछ देर बाद यातायात सुचारु रूप से चालू कर दिया गया। सूचना मिलने पर डीसीपी पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप , पुलिस कमिशनरेट के आलाधिकारी सहित तीन-चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ले मामला शांत कराया। लेकिन फिर से झगड़े की आशंका होने के कारण डीसीपी ईस्ट के नेतृत्व में पुलिस का जाप्ता तैनात रहा।
डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रोटरी सर्किल के पास दोपहर करीब 12:30 बजे नायकों का टीबा के समीप दो मोटरसाइकिलों में मामूली सी टक्कर हुई थी। आपसी कहासुनी के बाद एक बाइक सवार ने दूसरे सवार को थप्पड़ जड़ दिया।
इससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इससे झगड़ा बढ़ गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी कर दी। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया। वहीं घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल रवाना कर मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मौके पर एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस जाप्ता तैनात कर रखा है। पुलिस द्वारा अब मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस पकड़े गए संदिग्धों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।