दूसरे दिन भी जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई

    जयपुर । राजधानी मैं  दो कारोबारी ग्रुपों के ठिकानों पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की छापे की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग की जयपुर के रामनारायण गर्ग साफेवाले के घर, दफ्तर और कारोबारी ठिकानों पर कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। रामनारायण गर्ग साफेवाला के कारोबारी तार शिव प्रसाद स्टील ग्रुप के संचालक रवि कानूनगो और शशिकांत कानूनगो से जुड़े हुए हैं। शिव प्रसाद स्टील ग्रुप पर आयकर विभाग द्वारा कुछ समय पहले की गई छापे मारी में रामनारायण गर्ग साफेवाले से बड़े अवैध लेन-देन का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग द्वारा रामनारायण गर्ग के जयपुर के एमआई रोड़, बड़ी चौपड़ सहित घर और कारोबारी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.इधर मकराना में धूत मार्बल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर आयकर चोरी के दस्तावेज मिले हैं । धूत मार्बल ग्रुप द्वारा बड़े पैमाने पर माइन्स कारोबार में निवेश का खुलासा हुआ है । वहीं आयकर विभाग ने छापे की इस कार्रवाई में चार अघोषित बैंक लॉकर्स को सीज किया है.धूत मार्बल कारोबारी ग्रुप के मालिकों ने अभी तक आयकर विभाग के सामने अपनी मर्जी से करीब एक करोड़ छत्तीस लाख रुपए की काली कमाई सरेंडर कर दी है। छापों में आयकर विभाग द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद धूत मार्बल ग्रुप पर आयकर चोरी का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।