प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद के बयान से राजस्थान कांग्रेस में फिर उबाल,आखिर क्या कहा अच्छा रहना

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ इंदिरा गांधी की प्रतिमूर्ति और कांग्रेस में अपना पूरा दखल रखने वाली प्रियंका गांधी (वाड्रा) के बहुत करीबी आचार्य प्रमोद ने आज अपनी जयपुर की संक्षिप्त यात्रा के दौरान बयान देकर राजस्थान कांग्रेस में फिर बवाल ला दिया है ।

आचार्य प्रमोद आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए थे जहां वे राजस्थान विधानसभा की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सीपी जोशी से मुलाकात की और करीब 2 घंटे तक इन दोनों के बीच मुलाकात हुई हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मुलाकात मे दोनो के बीच किन बातों पर चर्चा की गई ।

लेकिन इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आचार्य प्रमोद ने अप्रत्यक्ष रूप से स्पष्ट कहा कि राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर निर्णय लिया जा चुका है बस अब सुनाना बाकी है और यह निर्णय जो आलाकमान ने लिया है वह राजस्थान के लिए एक नया सवेरा लेकर आएगा 

आचार्य प्रमोद ने कहा कि आलाकमान ने जो फैसला लिया है वह राजस्थान की आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है और इस निर्णय को राजस्थान कांग्रेस का हर विधायक मानेगा या इसे यूं कहें कि इस फैसले के साथ राजस्थान का हर विधायक खड़ा होगा के विधायकों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट और सीपी जोशी भी शामिल है और यह विधायकों से अलग नहीं है और उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो कुछ भी पिछले दिनों घटित हुआ ।

वह वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उस समय के तत्कालीन आलाकमान सोनिया गांधी के निर्देश पर पर्यवेक्षक बनकर आए मल्लिका अर्जुन खड़के और अजय माकन की मौजूदगी में हुआ था इसलिए सब कुछ तस्वीर उनके सामने हैं।

विदित है की आचार्य प्रमोद इससे पहले भी कई बार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सार्वजनिक तौर पर सचिन पायलट की पैरवी करते हुए गहलोत के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम