एनएसयूआई के 52 वें स्थापना दिवस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम,गहलोत-डोटासरा होंगे शामिल

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
File Photo

जयपुर। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का आज 52 वां स्थापना दिवस है। एनएसयूआई का स्थापना दिवस कार्यक्रम इस बार बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है। बीकानेर के रंगमंच सभागार में दोपहर बाद आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्षों, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सहित करीब 2000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि 52 वें स्थापना दिवस के मौके पर आने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को टास्क दिया जाएगा।

बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर आज होने जा रहे स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिंह डोटासरा छात्र संगठन एनएसयूआई को लेकर अपने अनुभव से साझा करेंगे । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान एनएसयूआई के पहले अध्यक्ष रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में छात्र संगठन एनएसयूआई की क्या भूमिका रहेगी उसको लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

बताया जा रहा है कि आज स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को अभी से ही बड़े-बड़े टास्क दिए जाएंगे कि वो जनता और छात्र- छात्राओं के बीच जाकर सरकार की फ्लैगशिप योजना और बजट घोषणाओं की जानकारी दें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस की रीति-नीति कल्चर से अवगत करवाएं और उन्हें बताएं कि देश की आजादी और उसके बाद देश के नवनिर्माण में कांग्रेस की भूमिका रही है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/