जयपुर/ प्रदेश के आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर लखनपुर थाना क्षेत्र के हंतारा गांव के निकट आज सवेरे श्रद्धालुओं से भरी और रोड के किनारे खड़ी बस को पीछे से ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इसके धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और इस वीडियो से बस में सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई तथा 15 से अधिक घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है मृतकों में 7 महिलाएं और पांच पुरुष बताए जाते हैं।
जानकारी मिली है कि गुजरात के भावनगर से एक प्राइवेट बस में सवार होकर यात्री मथुरा वृंदावन के दर्शन करने के लिए आ रहे थे कि हंतरा पुल के पास इनकी बस खराब हो गई । बस खराब होने के बाद कुछ यात्री बस के नीचे उतर कर खड़े हो गए और कुछ यात्री बस में ही बैठे थे । इतने में ही तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बस में टक्कर मार दी । भिड़ंत इतनी तेज थी कि इसके धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी इससे दौड़कर आसपास के ग्रामीण मौका पर पहुंचे लेकिन तब तक भयंकर आशा कथित हो चुका था और अच्छी कर की आवाज है।
सुनाई दे रही थी घटना की सूचना मिलते ही नंदबई थाना पुलिस सहित आल्हा अधिकारी जिला कलेक्टर लोकबंधु तथा पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भीम ओके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे घायलों को निकाल कर आरबीआई अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया तथा फंसे हुए लाशों को बाहर निकाल इस घटना में 12 जनों की मौत हो गई जिनमें 7 महिलाएं और पांच पुरुष हैं
पुलिस के अनुसार मृतको मे नंदराम पुत्र मयूर ,कलो बहन ,भारत पुत्र भीखा, अंतू भाई पुत्र लाल जी, लालू पुत्र दया भाई, लालजी पुत्र मनजीभाई, अंबा पत्नी झीणा, कंबू बेन पत्नी पोपट मधुबन पत्नी अरविंद बाजी अंजू पत्नी थापा मधुबनी लाल जी चूड़ामणि आदि है । बताया जाता है कि इस हादसे में पति-पत्नी पुत्र सहित भी मृतकों में शामिल है
फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहाँ उनका इलाज जारी है । पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है ।
भरतपुर जिला कलेक्टर लोक बन्धु पहुंचे RBM अस्पताल, घायलों के उपचार को लेकर दिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश, घटनास्थल पर SP मृदुल कच्छावा ने पूरे घटनाक्रम की ली जानकारी