
Tonk News । शहर विश्कर्मा इलाके में अभि दोपहर मे सरेआम पेट्रोल पंप के मालिक पर फायरिंग कर उसकी हत्या करके बेग छीन ले जाने की घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में 12 नंबर रोड पर है स्थित पेट्रोल पंप पर दोपहर मे कार मे आए बदमाश दो बाइको पर आए ने पंप मालिक निखिल जैन पर फायरिंग की और उनसे बेग छीन कर ले गए ।
बेग मे बडी नकदी थी मामला लूट का बताया जा रहा है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शहर मे बदमाशो की तलाश मे नाकेबंदी करा दी गई है।।खबर लिखे जाने तक न तो बदमाशो का पता चला और न ही स्थिति स्पष्ट हो पाई है । पंप मालिक मृतक का शव अस्पताल के मुर्दाघर मे रखवाया है ।