स्पाइस जेट विमान का एसी खराब होने से नही उड सका,बच गई यात्रियों की जान

 

जयपुर (शिव शंकर छीपा)। जयपुर से गौहाटी के लिए उडान भरने वाले स्पाइस जेट विमान में एक बार फि र खराबी आ गई जिससे उडान नही भर सका । यदि विमान उडान भर ले था तो यात्रियों की जान को हो खतरा हो सकता था। जयपुर से गोहाटी के लिए स्पाइस जेट के उड़ान की सारी तैयारी हो चुकी थी लेकिन विमान का एसी काम नही कर पाने से विमान उडान नही भर सका ।

क्रू मेंबर्स द्वारा इस तरफ ध्यान नही दिये जाने से ऐसा हुआ। जिस दौरान ही
यात्रियों ने हंगामा किया तो विमान को रोक दिया गया बाद मेें दूसरे विमान से यात्रियों को रवाना किया गया । विमान में180 यात्री सवार थे जिनकी जान को खतरा हो सकता था ।