जयपुर – मुंबई के बीच रक्षा बंधन पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में रक्षा बंधन पर विशेष ट्रेनें रेलवे ने जयपुर मुंबई के बीच सवाई माधोपुर कोटा होते हुए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. सवाई माधोपुर स्टेशन प्रबंधक बृजमोहन मीणा ने कहा कि 10 और 11 अगस्त को ट्रेन संख्या 09183 और 09184

जयपुर और मुंबई के बीच एक-एक ट्रिप लेगी. ट्रेन नंबर 09183 मुंबई जयपुर सुपरफास्ट 10 अगस्त को 22:50 बजे मुंबई सेंट्रल, 9:45 बजे नागदा, 12:15 बजे कोटा, 14:50 बजे सवाई माधोपुर, 18:05 और 18 बजे दुर्गापुरा से रवाना होगी: दूसरे दिन 05. 30 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

वही ट्रेन संख्या 09184 11 अगस्त को 19:35 बजे रवाना होकर 19:45 बजे दुर्गापुरा, 21:30 बजे सवाई माधोपुर, 23:05 बजे कोटा और 12:30 बजे बोरी वाली पहुंचेगी।

स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाएं

टोंक। स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को गंभीरता से लेते हुए सभी व्यवस्थाएं नियत समय पर सुनिष्चित कर ली जाएं।

सीईओ ने विभिन्न विभागों को दी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा करते हुए कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने जिला स्तरीय मुख्य समारोह में बैठने की व्यवस्था, पारितोषिक वितरण, योगाभ्यास, सरकारी कार्यालयों पर रोशनी, सांस्कृतिक झलकियां, सफाई एवं यातायात व्यवस्था इत्यादि पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका ने स्वाधीनता दिवस पर कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त को सायं 7 बजे कृषि ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण पुलिस परेड ग्राउंड टोंक में होगा। इसके बाद सलामी एवं राष्ट्र धुन, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, वीरांगनाओं का सम्मान, सांस्कृतिक झलकियां, पारितोषिक वितरण, योगा ड्रिल, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

दोपहर 1ः30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में पब्लिक बनाम प्रशासन के मध्य क्रिकेट मैच खेला जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.