Jaipur News / dainik reporters : निकाय चुनाव (Body election) में लागू किए जा रहे हाईब्रिड फॉर्मूले (Hybrid formula) के विवाद पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी के निर्देश पर संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल (Organization General Secretary K.C. Venugopal) ने पार्टी के राष्टï्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे( National Secretary-General and State In-Charge Avinash Pandey) से रिपोर्ट मांगी है।
मंगलवार को इस मसले को लेकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और के.सी.वेणुगोपाल के बीच मंत्रणा हुई। दोनों में करीब एक घण्टे तक सरकार और संगठन में निकाय चुनाव फॉर्मूले पर उपजे विवाद पर बातचीत हुई।
अब माना जा रहा है कि अविनाश पांडे रिपोर्ट के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा (Ramesh Meena ) ने संगठन महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात कर उनको इस मसले पर फीड बैक दिया था।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने हाल ही बड़ा निर्णय किया कि निकाय प्रमुख यानि नगरपालिका अध्यक्ष, नगरपरिषद सभापति और नगर निगम का महापौर बनने के लिए पार्षद होना अनिवार्य नहीं होगा।
इस हाईब्रिड फ ार्मूले के होने के बाद अब पार्षद का चुनाव न लडऩे वाला और पार्षद का चुनाव हारने वाला प्रत्याशी भी निकाय प्रमुख बन सकेगा।
इस निर्णय के बाद सरकार को अब अपने ही डिप्टी सीएम और मंत्रियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस व्यवस्था के खिलाफ सरकार के दो मंत्री मुखर होकर सामने आ गए।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( Pratap Singh Khachariwas) और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने निकाय प्रमुखों के चुनाव के इस तरीके को गलत बताया। उन्होंने कहा है कि यह फैसला बदलना चाहिए।