SOG करेगी करोड़ों की चांदी चोरी के मामले की जांच

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग बनाकर करोड़ों रुपये की चांदी की सिल्ली चोरी मामले की जांच पडताल ​अब स्पेशन ऑपरेशन  ग्रुप (एसओजी) को सौंपी गई है। वैशाली नगर थाने में दर्ज मामले की आगे की जांच एसओजी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेगें। मामले  की गहनता से जांच  के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है।
एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया कि वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग बनाकर करोड़ों रुपये की चांदी की सिल्ली चोरी मामले की जांच पडताल के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया है। यह टीम हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए फरार हुए मुख्य आरोपित ज्वैलर्स शेखर अग्रवाल व भांजे जतिन जैन को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

 

गौरतलब है कि 24 फरवरी को वैशाली नगर निवासी डॉक्टर सुनीत सोनी ने मामला दर्ज कराई। उसके मकान के बेसमेंट की फर्श में सुरक्षार्थ चांदी की सिल्लियां लोहे के बॉक्स में रखी गई थी। फर्श को तुड़वाकर देखने पर चांदी गायब थी और लोहे के बॉक्स को कटर से काटा हुआ था। वहां तक पहुंचने के लिए एक सुरंग भी बनाई गई है। जिसे देखकर डॉक्टर सुनीत सोनी व घर में मौजूद लोगों के सकते में आ गए और पुलिस को सूचित किया।

हालांकि, डॉक्टर सुनीत ने पुलिस को चांदी की 18 सिल्लियां होना बताया है, जिसका वजन व कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। मामले में पुलिस की ओर से 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार मुख्य आरोपित ज्वैलर्स शेखर अग्रवाल व भांजे जतिन जैन की तलाश की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम