SOG की कार्रवाई नागालैंड से फर्जी आर्म्स लाइसेंस मामला-युसुफ अली गिरफ्तार,हथियार बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर/ एसओजी ने आज नागालैंड से फर्जी आर्म्स लाइसेंस प्रकरण में युसूफ अली को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए जबकि गिरफ्तार चार अन्य लोगों से भी एसओजी ने हथियार बरामद किए हैं।

एसओजी सूत्रों के अनुसार नागालैंड से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने के मामले में उदयपुर के सुखेर थाने में मुकदमा नंबर 339/2017 भारतीय दंड संहिता की धारा 420 468 471 120 बी और 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट मैं आरोपी युसूफ अली पुत्र इदरीश अली 35 साल निवासी चुहडपुर थाना चोपानकी जिला भिवाड़ी को अनुसंधान के बाद दोषी पाए जाने पर आज गिरफ्तार कर उसके पास से 12 बोर दुनाली राइफल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एसओजी के अनुसार इस प्रकरण में गिरफ्तार होकर पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं कमल किशोर भाटी से एक पिस्टल 12 बोर और अतिरिक्त मैगजीन नवल सिंह से एक रिवाल्वर 32 बोर जुगल सिंह से 32 बोर रिवाल्वर 14 कारतूस तथा विजेंद्र सिंह से एक रिवाल्वर 32 बोर तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। इस प्रकरण में अब तक 8 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच पड़ताल जारी है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम