समाजसेवी हाजी सलीम उद्दीन मेंबर साहब नहीं रहे…,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई ने जताई संवेदना

जयपुर। वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सलीम उद्दीन कुरैशी मेंबर साहब (88) का गुरुवार सुबह आदर्श नगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। हाजी सलीम उद्दीन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है। इनके निधन से समाज व मिल्लत को क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई मुश्किल है। मेंबर साहब के जनाजे की नमाज एमडी रोड स्थित मस्जिद कुरैशियान में अदा की गई। इसके बाद इन्हें घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया।

समाजसेवी हाजी सलीम उद्दीन मेंबर साहब नहीं रहे...,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई ने जताई संवेदनाइनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रपति प्रत्याशी यशवंत सिन्हा, मुख्यमंत्री के ओएसडी फारुक आफरीदी, काबीना मंत्री डॉ महेश जोशी, लालचंद कटारिया, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन एवं क्षेत्रीय विधायक रफीक खान, राजस्थान स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी, राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फस के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली सहित विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक वरिष्ठ जनों ने संवेदना व्यक्त की है।

 मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि हाजी सलीम उद्दीन मेंबर साहब एक काबिल और बासलाहियत शख्सियत थे। वे सदा सच का साथ देते रहे तथा समाज में फैली कुरीतियों के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने परिजनों को इस सदमे को बर्दाश्त करने की अल्लाह से दुआ की। 

इन्होंने भी जताई संवेदना

वहीं जमात इस्लामी हिंद के अमीर ए हल्का मोहम्मद नाजिम उद्दीन, ऑल इंडिया जमीअतुल उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद महमूद मदनी, प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज मंजूर अली खान, प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खत्री, पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष वकार अहमद, एआईएमआईएम के प्रदेश कन्वीनर जमील खान सहित कई वरिष्ठ जनों एवं समाजसेवियों ने मेंबर साहब के निधन पर गहरी संवेदना जताई है। 

 

कुरान ख्वानी आज 

 

हाजी सलीम उद्दीन मेंबर साहब के लिए दुआ ए मगफिरत व कुरान ख्वानी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बाद नमाजे जुमा एमडी रोड स्थित मस्जिद कुरैशियान में होगी।