जयपुर । दीनदयाल वाहिनी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को मातृमंदिर श्याम नगर में आयोजित की गई। मु यवक्ता वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि आज देश में जातीय तनाव के कारण सामाजिक समरसता खतरे में है। किसान, व्यापारी, बेरोजगार, युवा, महिलाएं, मध्यमवर्ग के परिवार सभी परेशान और प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं।
तिवाड़ी नें कार्यसमिति के सदस्यों से वाहिनी के आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा की। प्रदेश में नई राजनीतिक शक्ति के रूप में उभर कर आ रही पार्टी के बैनर पर प्रदेश भर में यात्रा पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि जून में प्रतिनिधि स मेलन बुलाया जाएगा तथा उसके तुरंत बाद मु य यात्रा प्रारंभ की जाएगी, इसमें तिवाड़ी राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा की पंचायत क्षेत्र तक में संपर्क के लिए निकलेंगे। बैठक में वाहिनी के प्रदेश सचिव अखिलेश तिवाड़ी, कार्यसमिति सदस्य कैलाश शर्मा, महेंद्र मीणा, गिरधारी तिवाड़ी, मुरलीधर देवगुढा, किशनलाल यादव भी उपस्थित थे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022