
जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज शिक्षा विभाग(समसा) में बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा संकुल में एईएन और जेईएन को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया तो इसी विभाग के ही एस ई की गाडी मैं बड़ी राशि मिलने पर हिरासत में ले लिया है
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूत्रों से खबर मिली की थी कि समग्र शिक्षा अभियान के के शिक्षा विभाग के अंतर्गत ही आता है के जेईएन रामप्रसाद चड्ढा और एईएन हरमीत सिंह बिल पास करने के बाद में ठेकेदार से बड़ी राशि मांग रहे हैं इस शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर जांच सही निकली किस पर आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजंरग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम ने कार्यवाही करते हुए शिक्षा संकुल से जेईएन रामप्रसाद चड्ढा और एईएन हरमीत सिंह को ₹45000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
जबकि विभाग के ही एस ई रिछपाल सिंह की गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें ₹330000 की नकदी मिली जिसके बारे में पूछने पर रिछपाल सिंह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए ।
इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उक्त राशि चेक करते हुए रिछपाल सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है ।