स्कूलों में दीपावली व शीतकालीन अवकाश होगा कम , शिक्षा सत्र मई तक

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

jaipur  news।  कोरोना संक्रमण काल को लेकर इस साल मार्च से अब तक 8 महीने से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद है इन स्कूलों में इस साल दीपावली व शीतकालीन अवकाश कम करने के साथ ही इस साल का शैक्षणिक सत्र मई तक चलाने की कवायद है ।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर इस साल नया शैक्षणिक सत्र विधिवत रूप से शुरू नहीं हो पाया है तो प्रदेश की सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में मार्च 2020 से ही शिक्षण कार्य पूर्णतया बंद है इससे अध्यापन कार्य काफी प्रभावित हुआ है और बोर्ड ने भी 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम कर दिया है ताकि बोर्ड के विद्यार्थियों पर बोझ ना पड़े।

राजस्थान सरकार अब 2 नवंबर से चरणबद्ध सरकारी व निजी स्कूलों को खोलने और पढ़ाई शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है इसके तहत पहले चरण में 2 नवंबर से कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विद्यालय में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जाना प्रस्तावित है इसी के साथ ही इस साल विभाग द्वारा स्कूलों में दीपावली व शीतकालीन अवकाश की संख्या कम करने और यह शैक्षणिक सत्र मई तक जारी रखने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने विस्तृत कार्य योजना बनाकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को भेज दी है जहां से उक्त मामले की फाइल स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजी जा चुकी है ।

विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिनों में यह निर्देश जारी हो जाएंगे। कि इस बार दीपावली व शीतकालीन सत्र महज तीन दिन के होंगे। जो पहले एक सप्ताह से अधिक के होते थे। वहीं, शिक्षा सत्र को भी आगे बढ़ा दिया गया है। पंद्रह मई तक स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे।

 इनकी जुबानी

शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा के मुताबिक राजस्थान में 9 से 12 तक की कक्षाएं आगामी दो नवम्बर से खुलेगी जबकि एक दिसम्बर, 2020 से कक्षा 6 से 8 तक तथा एक जनवरी, 2021 से कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम