स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर जयपुर के अभिभावक करेंगे निगम चुनाव में राजनीतिक दलों का बहिष्कार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Jaipur news । स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर संयुक्त अभिभावक समिति ने रविवार को निगम चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बहिष्कार का ऐलान किया है। समिति ने रविवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा, कांग्रेस, आप, आरएलपी, बसपा, सपा सहित सभी राजनीतिक दलों के बहिष्कार का ऐलान करने के साथ-साथ पहली सूची में 30 वार्डों के निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान किया है। रविवार को समिति द्वारा जारी सूची में सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद गिरधारी लाल भार्गव के पुत्र और वार्ड 58 से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज भार्गव, पूर्व चेयरमैन नीता खेतान, समंदर सिंह, संजीव शर्मा टाइगर आदि के नाम शामिल है।
समिति के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि पिछले छह महीनों से प्रदेश का अभिभावक दर-दर की ठोकरें खा रहा है, राहत की भीख मांग रहा है किन्तु ना स्कूल सुन रहा है और ना सरकार सुन रही है। बुधवार को संयुक्त अभिभावक समिति के पदाधिकारियों की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एकमत होकर निगम चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के बहिष्कार का एलान किया और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिखित समर्थन प्राप्त कर उन्हें समर्थन देने के प्रस्ताव को पारित किया। इसके बाद से लगातार निर्दलीय प्रत्याशियों से सम्पर्क साधा गया, उन्हें अभिभावकों की पीड़ा बताई गई। प्रत्याशियों से समर्थन लिया भी गया और उन्हें समर्थन दिया भी गया। इसके बाद प्रथम सूची तैयार की गई, जिसमें 30 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए। दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
समिति प्रवक्ता अरविंद अग्रवाल और युवराज हसीजा ने बताया कि निगम चुनाव में नई शहरी सरकार का निर्णय शहर के 35 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इनमें से 20 लाख मतदाता तो अभिभावक है, जो इस चुनाव में सभी राजनीतिक दलों का खुलकर बहिष्कार करेंगे। समिति सदस्य मनमोहन सिंह एवं मनोज जेसवानी ने बताया कि सरकार और स्कूलों उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया। इन्ही बातों से हताश और निराश होकर संयुक्त अभिभावक समिति ने सभी राजनीतिक दलों का बहिष्कार करने का निर्णय किया और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को समर्थन देने का एलान किया है। 

समिति सदस्य सर्वेश मिश्रा और चन्द्रमोहन गुप्ता ने बताया कि संयुक्त अभिभावक समिति ने नगर निगम चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों से चर्चा प्रारम्भ की और स्कूल फीस मुद्दे पर प्रत्याशियों के विचार और सुझावों की जानकारी ली। साथ ही 6 महीनों से आंदोलन की रूपरेखा बताकर निर्दलीय प्रत्याशियों से लिखित में समर्थन मांगा। जिन प्रत्याशियों ने लिखित में समर्थन दिया उनको पहली सूची में स्थान दिया, जिसमें कुल 30 वार्डों के प्रत्याशियों को स्थान मिला। इन प्रत्याशियों के समर्थन के लिए समिति के पदाधिकारी, सदस्य, अभिभावक घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन के लिए सोमवार को अपील पत्र जारी किया जाएगा। समिति संयोजक अशोक मेहता ने बताया कि सचिवालय नगर पीडि़त संघर्ष समिति और द्रव्यवती पीडि़त किसान संघर्ष समिति ने भी संयुक्त अभिभावक समिति का समर्थन किया है। समिति प्रवक्ता ईशान शर्मा और मनोज शर्मा ने संयुक्त अभिभावक समिति द्वारा समर्थित 30 वार्डों के निर्दलीय प्रत्याशियों की घोषणा की। पहली सूची में हैरिटेज और ग्रेटर दोनों निगमों के प्रत्याशियों को शामिल किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम