जयपुर। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे में नगर पालिकाध्यक्ष के पति हरवीर सहारण की सोमवार सुबह करीब 11 बजे उपखंड कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हमलावर ने सहारण के सीने पर करीब छह गोलियां दागी। वारदात के दौरान फायरिंग की आवाज से कार्यालय में भगदड मच गई। पुलिस ने बताया कि हमलावर का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार वारदात रावतसर उपखंड अधिकारी के कार्यालय हुई। रावतसर पालिकाध्यक्ष नीलम सहारण का पति हरवीर सहारण किसी काम से उपंखड अधिकारी के कार्यालय आया था। कार्यालय में मुख्य द्वार के पास खडे एक व्यक्ति ने हरवीर पर अंधाधुध फायरिंग कर दी, जिससे वह लहूलहान होकर वहीं गिर पड़ा।
वारदात के बाद हमलावर भाग छूटा। गोलियों की गूंज से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने हरवीर को अस्पताल पहुंचाया वहां से उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया.वहां अस्पताल में जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने किसी कार्य से आए हुए थे।
उन्होंने हरवीर के वहां पहुंचते ही संभाला। डॉ. रामप्रताप ने भी चिकित्सकों के साथ मिलकर उसे बचाने का भरसक प्रयास किया. डॉ. रामप्रताप ने खुद हरवीर को सीपीआर दी लेकिन अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण हरवीर ने दम तोड़ दिया।