भीलवाड़ा, करौली व जोधपुर साम्प्रदायिक दंगो की जांच करेगी अब SIT

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान के करौली जोधपुर और भीलवाड़ा में अप्रैल-मई माह मेहुए सांप्रदायिक झगड़े व तनाव की घटनाओं की जांच के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा निर्देश पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने एसआईटी टीम का गठन किया है जो तीनों जिलों में हुए सांप्रदायिक घटनाओं की जांच पड़ताल करके रिपोर्ट एक माह में मुख्यालय में प्रस्तुत करेगी ।

पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने एक आदेश जारी कर अप्रैल-मई में करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर शहरों में हुई कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सतर्कता) बीजू जॉर्ज नोसेफ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।आदेश के मुताबिक, अप्रैल और मई महीने में करौली, भीलवाड़ा तथा जोधपुर शहरों में हुई इन घटनाओं का आपस में संबंध है या नहीं, इनके पीछे कोई बड़ा साजिश है या नहीं आदि सहित तमाम अन्य बातें/पहलुओं की जांच एसआईटी करेगी ।

जांच कमेटी मे कौन-कौन

डीजीपी ने जांच दल में पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) राजेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (एसओजी) गौरव यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ, करौली) किशोर बुटोलिया, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पश्चिम जोधपुर आयुक्तालय चक्रवर्ती सिंह एवं सर्किल अधिकारी (सीओ) सदर भीलवाड़ा रामचंद्र शामिल किए गए हैं । विशेष जांच दल अपनी रिपोर्ट एक महीने में प्रस्तुत करेगा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम