शिक्षिका का तबादला, संस्कृत विभाग निदेशालय को पडा भारी हाईकोर्ट की फटकार,आदेश निरस्त

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जोधपुर / प्रदेश में एक तृतीय श्रेणी शिक्षिका के लेवल-1 से लेवल-2 में तबादला करने के राज्य सरकार के आदेश को राजस्थान हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि स्थानानंतरण आदेश मस्तिष्क का उपयोग किए बगैर जारी कर दिया गया। हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार चाहे तो शिक्षिका का तबादला कर सकती है लेकिन लेवल-1 में ही।

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता यशपाल खि़लेरी ने रिट याचिका पेश कर बताया कि संस्कृत विभाग निदेशालय जयपुर ने 17 फरवरी 2004 को जारी नियुक्ति आदेश से याचिकाकर्ता कमला नेहरू नगर जोधपुर निवासी संतोष कुमारी वैष्णव को तृतीय श्रेणी सामान्य शिक्षक पद पर नियुक्त किया था। तब से वह अपनी संतोषजनक सेवाएं दे रही है। हाल ही में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर यह निर्देशित किया कि अध्यापकों का लेवल निर्धारण उसके प्रारम्भिक नियुक्ति अनुसार ही रहेगा जिसके अनुसार भी निदेशालय ने याची को लेवल-1 की अध्यापक माना। इसके बावजूद उसका स्थानांतरण लेवल-2 मानते हुए कर दिया जो गलत है। याची को एक अन्य अध्यापक को एडजस्ट करने के लिए स्थानांतरित किया है। वहीं सरकार की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल कुमार गौड़ ने तर्क दिया कि राज्य सरकार चाहे तो शिक्षिका का तबादला किया जा सकता है। न्यायाधीश दिनेश मेहता ने दोनों पक्ष सुनने के पश्चात संतोष कुमारी का तबादला आदेश निरस्त कर दिया। हालांकि उन्होंने अपने आदेश में साफ लिखा है कि यदि सरकार चाहे तो इस शिक्षिका का तबादला कर सकती है लेकिन उसी लेवल-1 संवर्ग में।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम