शिक्षा विभाग – प्रदेश में सरकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण 19 से सचिवालय से टीमे तैयार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News। प्रदेश में सरकार के दिशा निर्देश पर सरकारी स्कूलों में आओ घर से सीखे -2 कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन और संबल के लिए टीमें तैयार की है जो 19 जुलाई से 23 जुलाई तक प्रदेश के सरकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेगी।

प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोरा ने इस संबंध में आज एक आदेश जारी कर 17 अधिकारियों की एक टीम तैयार की है और दिशा निर्देश दिए हैं कि वह 19 जुलाई से 23 जुलाई तक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में निरीक्षण करेंगे और

कोरोना काल के कारण सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य बंद होने के कारण सरकार और विभाग द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब ना हो इसके लिए आओ घर से सीखे -2 कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम प्रभावी प्रबंधन एवं संस्था प्रधानों तथा स्टॉफ को समूचित संबल प्रदान करेंगे ।इन सभी 17 अधिकारियों को जिले आवंटित कर दिए गए हैं कि वह अपने जिले में 2 दिन रह कर सरकारी स्कूलों का और कार्यक्रम का निरीक्षण करें।

इस आदेश के तहत भीलवाड़ा जिले के लिए देवयानी उपायुक्तV राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर को भीलवाड़ा और अजमेर जिले आवंटित किए गए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम