शिक्षा विभाग – सभी वर्गो और खाली स्थानों पर होगें तबादले – डोटासरा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। राजस्थान के शिक्षा विभाग के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि शिक्षा विभाग में सभी वर्गों के तो बाद में होंगे और तबादले खाली स्थानों पर ही यह जाएंगे।

विदिशा की सरकार ने 14 जुलाई अर्थात कल से तबादलों पर रोक हटाते हुए आगामी 14 अगस्त तक तबादले करने की सभी विभागों को छूट दी है।

और यह तबादले स्थानीय निकाय नगर पालिका और नगर परिषद निगमों मे भी होंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 1 माह के लिए खोले गए तबादलों के तहत ही शिक्षा विभाग में भी सभी वर्ग अर्थात सीडी ई ओ, डी ई ओ ,सी बी ई ओ और प्रिंसिपल, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, सेकंड ग्रेड तथा थर्ड ग्रेड सहित सभी वर्गों के तबादले होंगे ।

डोटासरा ने कहा कि यह तबादले केवल खाली स्थानों पर ही किए जाएंगे तथा तबादलों के लिए आवेदन पोर्टल ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान में स्कूल खोलने के बारे में कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है देश के 7–8 राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर दिया जा रहा है ।

फैसला इसी के तहत राजस्थान में भी उसने खोलने पर मंथन चल रहा है और इस संबंध में शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा और स्कूल खोलने का अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम