शिक्षा विभाग – नव पदोन्नत डीईओ को अगले सप्ताह में नियुक्तियां हो सकती

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में प्रिंसिपल से डीपीसी के माध्यम से डी ई ओ के पद पर पदोन्नत किए गए सभी डीईओ को अगले सप्ताह तक नियुक्तियां दी जा सकती है।

विभाग के सूत्रों के अनुसार डीपीसी के माध्यम से हाल ही में 323 प्रिंसिपल को पदोन्नत कर डीईओ बनाया गया था । इन 323 डीईओ में से करीब 85 प्रिंसिपल सेवानिवृत्त हो चुके हैं जिनको पेंशन आदि में डीईओ आदि का लाभ मिल सकेगा इसके अलावा शेष बचे करीब 238 नव पदोन्नत डीईओ को अगले सप्ताह तक नियुक्तियां प्रदान कर दी जाएगी।

डीईओ का पद ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी के समकक्ष ही होता है और प्रदेश में सरकार ने सभी ब्लॉक पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी( सी बी ई ओ) के पद पूर्व में ही पिछली सरकार द्वारा सृजित कर दिए गए थे और इन पदों पर वर्तमान में सभी ब्लॉकों में डी ई ओ जो की सीबीईओ के बराबर ही हैं लगे हुए हैं।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और विभाग के अधिकारियों द्वारा हाल ही में प्रिंसिपल से डीईओ के पद पर पदोन्नत किए गए ( सेवानिवृत्त प्रिंसिपल) को छोड़कर से सभी को नियुक्तियां देने को लेकर पूरी कवायद की जा चुकी है और अगले सप्ताह के प्रारंभ में ही इन सभी को नियुक्तियां दे दी जाएगी ,

जहां डीईओ मुख्यालय के पद पर खाली है वहां डीईओ और जहां ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ( सीबीईओ) के पद खाली हैं वहां पर इन सभी को लगाया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम