शिक्षा विभाग – इंतहा हो गई, कब आएगी….आज या कल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News इंतहा हो गई तेरे इंतजार की हिंदी फिल्म के इस गाने की पंक्ति अभी शिक्षा विभाग में तबादलों के इंतजार में बैठे शिक्षकों पर सटीक बैठ रही है शिक्षा विभाग की प्रिंसिपल प्रधानाध्यापक व्याख्याता पिछले 3 दिनों से लगातार इंतजार कर रहे हैं कि आप आए तबादला सूची अब आए तबादला सूची और आश्चर्य की बात तो यह है कि बार-बार संपर्क पोर्टल खोलकर शिक्षा विभाग की साइट खोल कर देख रहे हैं कहीं तबादला सूची आज तो नहीं गई क्या मेरा तबादला हो गया या नहीं बस पिछले 3 दिनों से लगातार शिक्षा विभाग मैं और प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में यही कुछ बातों का दौर चल रहा है कि कब आएगी तबादला सूची कहीं आचार संहिता ना लग जाए तबादले होंगे या नहीं तबादला चाहने वालों के मन में एक खुदबुदी और डर दोनों ही व्याप्त हैं ।

 

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल व्याख्याता और प्रधानाध्यापकों के तबादलों की सूचियां बन गई है और पूरी तरह से तैयार है तबादला सूचियां बनाने के लिए शिक्षा निदेशक से लेकर उपनिदेशक संयुक्त निदेशक तक के सभी अधिकारी जो जयपुर में डेरा डाले हुए थे सब अपने अपने अपने स्थान पर लौट चुके हैं सूचियां बनकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जी के पास पहुंच चुकी है और बस अब कुछ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की और डोटासरा की हां के साथ ही सूचियां जारी होने की देरी है संभवतया आज या कल ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम