शहाबुद्दीन के अश्लील मैसेज से तंग छात्रा ने की आत्महत्या

प्रतीकात्मक चित्र

Jaipur News। कोतवाली थाना इलाके में मनचले के अश्लील मैसेज से परेशान होकर एक 21 वर्षीय युवती द्वारा पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। सुसाइड करने वाली युवती बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। युवती के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था।

जांच अधिकारी एसआई कमलेश ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में एक युवक युवती को बार-बार परेशान कर रहा था और मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज कर रहा था। जिसके बाद युवती ने परेशान होकर उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जहां पुलिस ने युवती के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें युवती ने लिखा है कि एक युवक ने अश्लील मैसेज करके परेशान किया है। युवक बार-बार अश्लील मैसेज करके परेशान कर रहा था।

मृतक युवती के पिता द्वारा दर्ज करवाए गए मामले के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए गलता गेट निवासी शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।