जयपुर । विधानसभा चुनाव के रंग में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के जरिये अब अपना विधायक का सपना संजोये नेता धरातल तलाशने लगे हैं। ऐसा ही कार्यक्रम विद्याधर नगर और झोट पार्षद बजरंग सिंह कुमावत वाड़ा ब्लॉक कांग्रेस का दीपावली वाली स्नेह मिलन समारोह सीकर रोड में आयोजित किया गया। जिसमें विक्रम सिंह शेखावत के नेतृत्व में जुटे पार्षद बजरंग सिंह कुमावत, पूर्व पार्षद सीएम शर्मा, ज्ञान चंद सैनी ,पार्षद प्रत्याशी प्रदीप तिवारी ,इंद्रपाल चौधरी ,ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश शर्मा ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सिंह राठौड़ ,यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पारीक, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ,उद्योगपति लखन गोयल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी -महिलाएं और युवाओं ने भाग लिया।
कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहें विक्रम विक्रम सिंह शेखावत ने अपनी राजनैतिक ताकत दिखाते हुए पिछले 25 साल से क्षेत्र की सेवा में कोई कसर नहीं छोडने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि दो बार क्षेत्र की जनता ने उन्हें आशीर्वाद नहीं दिया जिसके बावजूद जनता के बीच रहकर इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र में हर व्यक्ति से जुडक़र क्षेत्र का विकास करा सकूं।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर इस प्रयास में हूं कि कांग्रेस मुझे आशीर्वाद प्रदान करें और फि र जनता मुझे आशीर्वाद प्रदान करें मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि जिस तरह से अब तक साधारण रुप से आपके बीच रहकर काम कर रहा हूं। वैसे ही आगे भी काम करता रहूंगा उन्होंने कहा कि मैं जनता को कहना चाहता हूं कि यदि मैं ईमानदार नहीं हूं या मैं कुछ गलत करता हूं तो जनता को पूरा हक है कि वह मुझे वोट नहीं दे लेकिन यदि मैं ईमानदारी से आप लोगों के बीच काम कर रहा हूं तो आपके वोट का हकदार हूं इस मौके पर जनता ने हाथ उठाकर विक्रम सिंह का समर्थन करने का वादा किया।