शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट से 10 लाख का सोना पकड़ा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News। जयपुर के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sanganer International Airport) पर कस्टम विभाग ने बुधवार सुबह शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट (Flight)से उतरे एक यात्री से सोने के दो बिस्किट बरामद किए गए है। जिसकी बाजार कीमत 10 लाख रुपये ​होना बताया जा रहा है। पकड़ा गया व्यक्ति सीकर जिले का रहने वाला है और शारजाह में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में इलेक्ट्रीशियन है। कस्टम विभाग के अधिकारी पकड़े गए यात्री से पूछताछ कर रहे हैं।

कस्टम विभाग कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह शारजाह से पहुंची फ्लाइट नंबर G9-435 से उतरे 49 वर्षीय का व्यक्ति अपनी पैंट की जेब में छिपाकर यह सोना लाया था। जब व्यक्ति की जांच की गई तो इसकी पैंट की जेब में विदेशी मार्क के सोने के दो बिस्किट निकले। इन दोनों सोने के बिस्किट्स का वजन 200 ग्राम है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है। प्रारम्भिक पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह करीब डेढ़ साल बाद अपने घर लौटा है और परिवार में शादी है। शादी में उपयोग के लिए वह यह सोना खरीदकर लाया है।

सहायक कस्टम कमिश्नर एमएल शेरा ने बताया कि पकडे गए सोना तस्करी के मामले में बड़े तस्करों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर सोना तस्करी कब से की जा रही है और तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। सोना कहां से कहां पर सप्लाई किया जाना था। पकड़े गए यात्री के बड़े तस्करों से भी संबंध होने की संभावना है। इसके अलावा यात्री के पासपोर्ट की भी जांच की जा रही है और पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है की यात्री ने कितनी बार विदेश यात्राएं की है। पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पकड़े गए सोने की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा नहीं है, ऐसे में कस्टम ने फिलहाल युवक को गिरफ्तार नहीं किया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम